12th Ke Baad Kaun Sa Course Kare: 12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, 3 साल में नौकरी पक्की

12th Ke Baad Kaun Sa Course Kare: जैसा कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद अक्सर छात्र आगे की शिक्षा और करियर के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। जैसे कि कक्षा 12वीं के बाद क्या करें?, 12वीं पास करने के बाद कौन सा कोर्स करें? या 12th के बाद किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें? कई सवालों को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं। इसलिए हमने इस पेज पर कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्रों को उनकी आगे की शिक्षा और उनकी नौकरी के अवसर के बारे में यहां पर डिटेल्स में जानकारी प्रदान की है।

बता दे कि कक्षा 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग या एमबीबीएस करने के अतिरिक्त बहुत से टॉप जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैं, जिसे आप करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। आप चाहे तो 12वीं के बाद डायरेक्ट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मैनेजमेंट के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर ग्रेजुएशन करके एमबीए की डिग्री लेकर अपने करियर को आगे बढ़ा सकतें हैं।

12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स में सिर्फ ग्रेजुएशन करके नौकरी पक्की कर सकते हैं। क्योंकि 3 साल के बाद आपका ग्रेजुएशन पूरा होगा। और कई कंपनियां मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री लेकर आए आवेदकों को प्राथमिकता देती हैं। हालांकि किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने पर आपके कोर्स की वैल्यू बढ़ जाती है। मैनेजमेंट कोर्सेज की लिस्ट, 12वीं के बाद और क्या करें, कहां एडमिशन ले समेत जानकारी देखने के लिए लेख को आगे तक पढ़ें।

Also Read: MP Board Result 2025 Kab Aayega: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी

सभी छात्रों के मन में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन कर डिग्री प्राप्त करके नौकरी प्राप्त करने इरादा रहता है। ऐसे में छात्र 12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स करके अपनी नौकरी पक्की कर सकते हैं। मैनेजमेंट डिग्री होने के बाद आप अपनी पसंद के अनुसार फाइनेंस एंड अकाउंटिंग मैनेजमेंट एचआर मैनेजमेंट मार्केटिंग मैनेजमेंट टूरिज्म मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। मैनेजमेंट कोर्सेज की लिस्ट एवं उसकी डिटेल्स में जानकारी नीचे देख सकते हैं।

  • बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) कोर्स: 12वीं पास छात्रों को बता दें कि बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (BBM) में एडमिशन लेकर 3 साल में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसमें बिजनेस को मैनेज करना, उद्यमशीलता, पारस्परिक कौशल को बेहतर करना सिखाया जाता है। आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करके बीबीएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
  • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स: बता दें कि बहुत बड़ी संख्या में 12वीं पास करके छात्र बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स में एडमिशन लिया करते हैं। बीबीए कोर्स 3 साल का होता है। इसमें साइंस कॉमर्स और आर्ट्स के अलावा अन्य स्ट्रीम के छात्र जिन्होंने 12वीं पास किया है वे एडमिशन ले सकते हैं। और मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
  • बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट (BHM) कोर्स: अगर आप 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बीएचएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स में होटल, मैनेजमेंट और ऑपरेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। कुछ मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए 12th में 50% से 60% अंक मांगे जाते हैं। इस कोर्स को कर लेने से नौकरी के बहुत मौके मिलते हैं।
12th Ke Baad Kaun Sa Course Kare
12th Ke Baad Kaun Sa Course Kare: 12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, 3 साल में नौकरी पक्की

12th Ke Baad Kaun Sa Course Kare: सबसे अच्छा कोर्स क्या है?

साइंस स्ट्रीम कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी समेत कई अन्य कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के पास सबसे अच्छे कोर्स कौन-कौन से हैं उनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं –

  • बैचलर आफ टेक्नोलॉजी (B.Tech): इस कोर्स को करके नेटवर्क इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट, वेब डेवलपर जैसे पदों पर नौकरी मिलती है।
  • बैचलर आफ फार्मेसी (B.Pharm): कक्षा 12वीं पास इस कोर्स को पूरा करने के बाद रिसर्चर, फार्मासिस्ट, चिकित्सा प्रतिनिधि, सर्जरी राइटर, ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी प्राप्त करते हैं।
  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी (MBBS): कक्षा 12वीं के बाद एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद चिकित्सा प्रोफेसर, सर्जन और चिकित्सक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (BDS): बीडीएस कोर्स करके युवा डेंटल सर्जन, डेंटल रिसर्चर, डेंटल प्रोफेशर और डेंटिस्ट बन सकते हैं।
  • बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (B.Sc Computer Science): बहुत से छात्र 12वीं के बाद बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करते हैं। जिसके जरिए नेटवर्क इंजीनियर, आईटी कंसलटेंट, वेब डेवलपर, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी प्राप्त करते हैं।

12वीं के बाद कहां एडमिशन लें?

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद बहुत से छात्र आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए विभिन्न कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोचते हैं। लेकिन बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुनना उनके लिए आसान नहीं होता है। क्योंकि गलत जगह एडमिशन ले लेने से उनका करियर बिगड़ सकता है। ऐसे में छात्रों को सलाह देते हैं कि किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के पहले कई बातों का ख्याल रखें।

जैसे- जहां पर एडमिशन लेना सोच रहे हैं उस कॉलेज की मान्यता चेक करें, अगर कॉलेज की मान्यता नहीं है तो इसकी डिग्री आपके काम की नहीं होगी। यदि यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके बारे में अच्छी तरह फैकल्टी, प्लेसमेंट रिकॉर्ड, स्किल और रिसोर्सेस आदि जांच लें। सबसे पहले छात्र को यह तय करना होगा कि वह किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

अगर आप केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ले सकतें हैं। लेकिन इसके लिए आप केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) पास करना होगा। 12वीं पास साइंस के छात्र इंजीनियरिंग मेडिकल या अन्य विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET, JEE और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं को पास करके NIT, IIT, कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

Leave a Comment