RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा (RRB ALP CBT 2 Exam 2025) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा शहर सूचना (City Intimation) जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई हैं वे तुरंत अपने जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी एएलपी परीक्षा सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवार परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जाने की तैयारी बना सकते हैं। सिटी स्लिप जारी होने के साथ ही आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2025 भी जारी होने की खबर आ चुकी है। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करते हुए एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।
हालांकि आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने का आसान तरीका इस पेज पर उपलब्ध किया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) सीबीटी 2 की परीक्षा का आयोजन 19 एवं 20 मार्च 2025 को देशभर में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है। आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी नीचे पेज पर देख सकते हैं।
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 Latest Update
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा के पहले चरण में सफल उम्मीदवारों के सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 19 एवं 20 मार्च 2025 को आयोजित किया है। एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है। भर्ती बोर्ड ने “RRB ALP CBT 2 Exam City Intimation Slip” जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने रेलवे जोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके परीक्षा तिथि एवं शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उसके बाद आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले यानी 15 मार्च 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक पहचान पत्र लेकर पहुंचना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
RRB ALP CBT 2 Exam Pattern 2025
आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा का पैटर्न पहले चरण की परीक्षा से थोड़ा अलग है। सीबीटी 2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होगी। इसमें 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। टेक्निकल एबिलिटीज (भाग B) के लिए 1घंटे का समय मिलेगा। कुल प्रश्नों की संख्या 175 होगी। जिसके लिए 275 अंक निर्धारित होंगे।
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाना है।
- उसके बाद रेलवे की अपने जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए पेज पर मांगी गई आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट कर दें।
- ऐसा करने के बाद आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 2025 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और स्क्रीन पर दिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट जरुर निकाल लें। जिसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 Download Link
RRB ALP CBT 2 Exam City Intimation |
RRB ALP CBT 2 Admit Card 2025 (Soon) |
Official Website |
RRB ALP भर्ती की चयन प्रक्रिया
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती की चयन प्रक्रिया के पहले चरण में सीबीटी 1 एवं इसके बाद सीबीटी 2 परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने होते हैं। सीपीटी परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ट एटीट्यूड टेस्ट दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करके जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।