UP Board Original Marksheet 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज की ओर से इस साल 2025 में आयोजित की गई यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। और सभी छात्रों ने अपना प्रोविजनल मार्कशीट भी चेक व डाउनलोड कर लिया होगा। जैसा कि सभी छात्र एवं उनके अभिभावकों को पता है कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट उपलब्ध की गई थी।
ऐसे में छात्र और उनके अभिभावक यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट 2025 आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या उन्हें पता है कि इस बार यूपी बोर्ड में 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट 2025 के फीचर्स में बदलाव किया है। जी हां, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड मार्कशीट से संबंधित हाल ही में X पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें छात्रों की मार्कशीट में होने वाले बदलाव को बताया है।
अगर आप भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट 2025 का इंतजार कर रहे हैं तो इस लेख में जाने की यूपी बोर्ड मार्कशीट कब आएगी?, मार्कशीट में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं? समेत पूरी जानकारी लेख में प्राप्त करें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 किस तिथि को जारी हुआ?
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.gov.in पर जारी किया गया था। अब यूपी बोर्ड की ओर से इसकी ओरिजिनल मार्कशीट सभी स्कूलों को भेजी जा रही है।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट कब आएगी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने के बाद ओरिजिनल मार्कशीट पर काम करना शुरू कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट 2025 सभी स्कूलों को भेजे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को मई के दूसरे सप्ताह तक ओरिजिनल मार्कशीट मिल सकती है। ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल में जाकर प्राप्त करनी होगी। बता दें कि इस बार ओरिजिनल मार्कशीट के फीचर्स में बदलाव हुए हैं जिसकी डिटेल्स में जानकारी नीचे लेख में देख सकते हैं।
Also Read: MP Board Supplymentary Exam 2025: कब होंगे, फॉर्म भरने की तारीख, योग्यता और पूरा शेड्यूल
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट में क्या बदलाव हुए हैं?
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट 2025 नए फीचर्स में उपलब्ध होगी। यूपी बोर्ड मार्कशीट 2025 में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं नीचे देख सकते हैं:
- यूपी बोर्ड की मार्कशीट के कागज में बदलाव किया गया है।
- अब यूपी बोर्ड की मार्कशीट ना फटेगी और ना ही गलने की संभावना होगी।
- मार्कशीट पर एक स्पेशल मोनोग्राम होगा जो धूप में लाल रंग का और छांव में रंग बदलेगा।
- यूपी बोर्ड मार्कशीट का साइज भी बदल गया है। अब इसका साइज a4 साइज में होगा।
- अब आपकी मार्कशीट फोटोकॉपी करने पर प्रिंट आउट में फोटो कॉपी ही लिखा रहेगा।
- यूपी बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट में प्रिंट हुए अक्षरों में अब किसी तरह का बदलाव करना असंभव होगा।
- यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट में रोल नंबर अंकों के साथ शब्दों में भी होगा और माता-पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखा होगा।
- यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट 2025 में फ्लोरोसेंट लोगो और नंबरिंग होगी, जो केवल यूवी लाइट में ही दिखाई पड़ेगी।
FAQS: UP Board Original Marksheet 2025
यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट कब मिलेगी?
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट 2025 मई के दूसरे सप्ताह के बाद छात्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट 2025 कैसी होगी?
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजिनल मार्कशीट 2025 में कई बदलाव किए गए हैं। मार्कशीट का रंग धूप में लाल और छांव में अलग रंग में बदलाव करेगा। मार्कशीट का कागज अब ना फटेगा और ना ही गलने की संभावना होगी।
यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट का साइज क्या है?
इस बार यूपी बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट 2025 का साइज a4 होगा।

Santosh Kumar has over 4 years of experience working in various editorial roles in the education sector. He has been guiding and supporting students, providing them with valuable information to move ahead in their education and job journey. Personally, he is an avid reader and news lover.
Specialization:
Board Exams & Jobs Updates